Microsoft का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश, भारत में इनवेस्ट करेगा 1.57 लाख करोड़ रुपये; AI समेत ये प्रोजेक्ट होंगे पावरफुल
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में बड़े निवेश का ऐलान किया है, जिसके तहत आने वाले दिनों में 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। CEO के अनुसार यह कंपनी का एशियाई बाजार में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। उन्होंने इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।
वर्ष 2026 से 2029 के बीच किए जाने वाले इस निवेश से भारत में क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किलिंग और कंपनी के चल रहे ऑपरेशन्स को मजबूती मिलेगी। हाल ही में भारत दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसे प्रेरणादायक बताया।

उधर, भारत में AI के भविष्य को लेकर अमेरिकी कंपनी गूगल ने पिछले अक्टूबर में Bharat AI Shakti नाम का मेगा इवेंट आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज मंत्री शामिल हुए और मंच से कई बड़े ऐलान किए गए। इनमें 15 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा भी प्रमुख रही।
गूगल ने यह भी बताया था कि अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे बड़ा गीगावाट-स्केल AI हब भारत के विशाखापट्टनम में विकसित किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट Google Full Stack AI पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सॉल्यूशंस और AI मॉडल्स के विकास को गति देना है।