गौतमबुद्धनगर में विशेष पुनरीक्षण अभियान तेज, डीएम मेधा रूपम ने किया बूथों का औचक निरीक्षण, पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने पर जोर
गौतमबुद्धनगर: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मृतक, अनुपलब्ध/अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं खोज तथा सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ एवं बीएलए की बैठक संपन्न हुईं। इस बैठक में बीएलओ द्वारा बीएलए को मृतक, अनुपलब्ध/अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई, ताकि उनका सत्यापन व खोज कार्य तेज़ी से पूर्ण किया जा सके।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के मतदान बूथ पर पहुँचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ, बीएलए एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि मृतक, अनुपलब्ध/अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं को खोजने में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।

जिलाधिकारी ने अब तक बीएलओ एवं बीएलए द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि टीम के निरंतर प्रयासों से विशेष पुनरीक्षण अभियान को गति मिली है और अपेक्षा है कि आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते हुए इस अभियान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें तथा यदि उनका नाम सूची में नहीं है या किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक है, तो संबंधित बीएलओ से संपर्क अवश्य करें।
इस खबर को हिन्दुस्तान न्यूज़ की तरह फिर से अच्छे ढंग से पुनः लिख दें, एक अच्छी और रोचक headline भी बना दें. इसके साथ ही इस खबर से सम्बंधित Google keyword हिंदी और english में कॉमा , लगाते हुए एक साथ ही बना दें