दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: BS-VI से कम गाड़ियों की एंट्री बैन, ‘नो PUC-नो फ्यूल’ लागू

बढ़ते एयर पॉल्यूशन के बीच सरकार का बड़ा कदम, बिना वैध PUC वाली गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं

0 2,602

दिल्ली, एनसीआर: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। शुक्रवार (19 दिसंबर) को भी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली दर्ज की गई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया। यह स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन हालात में अभी तक कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आनंद विहार में AQI 442 दर्ज किया गया, जबकि आईटीओ क्षेत्र में यह 409 रहा, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

दिल्ली में घने स्मॉग के कारण शुक्रवार सुबह हालात और भी बिगड़ गए। राजधानी के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जिससे हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेनें 6 से 7 घंटे की देरी से चलीं, जबकि कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा। पालम एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग जीरो दर्ज की गई, जिससे संचालन में भारी दिक्कतें आईं। स्मॉग की मोटी परत के कारण हर तरफ धुंध छाई रही। वहीं, प्रदूषण का स्तर अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 389 दर्ज किया गया है।

शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली में स्मॉग और धुंध की घनी चादर छाई रहने से कई इलाकों में विज़िबिलिटी काफी कम दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। वायु गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक, शहर के 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 स्टेशनों पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ स्तर पर रही, जबकि 26 स्टेशनों ने ‘बहुत खराब’ कैटेगरी दर्ज की। आंकड़ों के अनुसार विवेक विहार में सबसे खराब स्थिति देखने को मिली, जहां एक्यूआई 434 रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने चेतावनी दी है कि राजधानी में वायु गुणवत्ता में फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अनुमान के मुताबिक शनिवार तक एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी, जबकि रविवार को इसके ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचने की आशंका है। शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत रही। वहीं, अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में गुरुवार से सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। BS-VI एमिशन स्टैंडर्ड से कम वाली दिल्ली के बाहर की प्राइवेट गाड़ियों की राजधानी में एंट्री पर रोक लगा दी गई है, वहीं ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम भी प्रभावी हो गया है। इसके तहत जिन वाहनों के पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है। इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए फ्यूल स्टेशनों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे, वॉइस अलर्ट सिस्टम और पुलिस की मदद ली जा रही है, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.