Swiggy पर इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर हुआ ये खाना, कंपनी को मिले 9.3 करोड़ ऑर्डर

0 2,064

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी स्विगी ने मंगलवार को एक बेहद खास रिपोर्ट जारी की। स्विगी ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया कि साल 2025 में उसे सबसे ज्यादा कौन-सी डिश के ऑर्डर मिले। स्विगी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को इस साल जिन व्यंजनों के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले, उनमें बिरयानी, बर्गर, पिज्जा, डोसा के नाम शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इस साल भारतीयों ने उसे सबसे ज्यादा बिरयानी के ऑर्डर दिए। जी हां, स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाली डिश की लिस्ट में बिरयानी पहले स्थान पर रहा।

साल 2025 में स्विगी को मिले बिरयानी के 9.3 करोड़ ऑर्डर
स्विगी की ‘हाउ इंडिया स्विगीड’ रिपोर्ट के 10वें वर्जन में कंपनी ने बताया कि इस साल उनके यूजर्स का पसंदीदा खाना बिरयानी रहा। स्विगी को इस साल बिरयानी के कुल 9.3 करोड़ ऑर्डर मिले। स्विगी यूजर्स के सबसे पसंदीदा खाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बर्गर रहा, जिसके कुल 4.42 करोड़ ऑर्डर मिले। लिस्ट में तीसरे स्थान पर पिज्जा रहा, स्विगी को इस साल पिज्जा के कुल 4.01 करोड़ ऑर्डर मिले। सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले भोजन की लिस्ट में चौथे स्थान पर डोसा रहा, इस साल स्विगी ने डोसा के 2.62 करोड़ ऑर्डर डिलीवर किए।

पहाड़ी खाने की मांग में 9 गुना बढ़ोतरी
स्विगी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारतीयों में स्थानीय खानों के प्रति प्यार और पसंद बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पहाड़ी खाने के ऑर्डर में नौ गुना बढ़ोतरी हुई, जबकि मालाबार, राजस्थानी, मालवणी और अन्य क्षेत्रीय खानों के ऑर्डर में भी पिछले एक साल की तुलना में लगभग दोगुना बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट में बताया गया है कि रात के खाने के ऑर्डर दोपहर के खाने के ऑर्डर की तुलना में लगभग 32 प्रतिशत ज्यादा थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस साल स्विगी पर ग्लोबल फूड के भी खूब ऑर्डर मिले। स्विगी ने बताया कि इस साल भारतीय ने मैक्सिकन खाने के 1.6 करोड़ ऑर्डर, तिब्बती खाने के 1.2 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर, कोरियन खाने के 47 लाख ऑर्डर दिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.