सिगरेट पीने को लेकर हुआ झगड़ा, पाकिस्तानी महिला ने घोंट दिया 16 साल की बेटी का गला

0 1,420

Pakistani Woman Killed Her Daughter: पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिलाओं का हाल पहले ही बेहाल है और ऐसे में जब एक मां ही अपनी बेटी की दुश्मन बन जाए तो हालात समझे जा सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में एक महिला ने सिगरेट पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी किशोर बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना पंजाब के बहावलपुर जिले के बस्ती सोकर में हुई है जो लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर है।

मां-बेटी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, 45 साल की नबीला अहमद और उनकी 16 साल की बेटी आयशा के बीच अक्सर सिगरेट पीने को लेकर झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया, “आयशा को अपनी मां का सबके सामने सिगरेट पीना पसंद नहीं था और वह उन्हें ऐसा करने से रोकती थी।” इसी बीच शनिवार रात को आयशा ने फिर अपनी मां को टोका तो उसे गुस्सा आ गया। नबीला इतना भड़क गई कि उसने गुस्से में आयशा का गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया, “अपराध करने के बाद नबीला मौके से भाग गई। हालांकि, परिवार के एक सदस्य से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने नबीला को गिरफ्तार कर लिया।” घटना के बाद फोरेंसिक और क्राइम सीन यूनिट ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।

पहले भी हुई हैं घटनाएं
जून में इसी तरह के एक मामले में 17 साल की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या कर दी गई थी। सना यूसुफ, जो अपर चित्राल की एक फेमस टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर थी और इंस्टाग्राम पर उसके लगभग 5 लाख फॉलोअर्स थे, कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने उन्हें करीब से गोली मारकर मार डाला था।

टिकटॉक वीडियो से मशहूर हुई थी सना
सना यूसुफ अपने टिकटॉक वीडियो से मशहूर हुई थी और उसके कंटेंट के लिए उसे काफी फॉलो किया जाता था। सना एक सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थी और वह अपने प्लेटफॉर्म, खासकर टिकटॉक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सांस्कृतिक गौरव, महिलाओं के अधिकारों और शैक्षिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए करती थी। उनके कंटेंट में अक्सर चित्राल की परंपराओं पर रोशनी डाली जाती थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.