फैंस के हाथ लगी निराशा, पिछले मैच जैसा करिश्मा नहीं दोहरा सके रोहित; गोल्डन डक का हुए शिकार

0 23

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला हो रहा है और इस मैच में उत्तराखंड के कप्तान कुनाल चंदेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस तरह से मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया। सभी को उम्मीद थी कि इस मैच में रोहित शर्मा पिछले मुकाबले की तरह ही विस्फोटक पारी खेलेंगे, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा।

जीरो रन पर आउट हो गए रोहित शर्मा
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलना तो दूर, वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए और गोल्डन डक का शिकार हो गए। वह गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद पर जगमोहन नगरकोटी को कैच थमा बैठे। इसके बाद वह निराश कदमों से पवेलियन लौट गए। जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट हो जाए, तो उसे गोल्डन डक कहते हैं।

सिक्किम के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगाया था शतक
इसी टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। तब उन्होंने 94 गेंदों में कुल 155 रन बनाए थे, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे। उनकी वजह से ही मुंबई की टीम ने सिक्किम के खिलाफ आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ मैच में वह पुराना करिश्मा नहीं दोहरा सके और क्रिकेट फैंस के हाथ निराशा लगी।

सिर्फ दो मैचों के लिए मुंबई की स्क्वाड में चुने गए थे रोहित
रोहित को मुंबई की स्क्वाड में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टूर्नामेंट के लिए शुरुआती दो मैचों के लिए ही चुना गया था और उन्होंने ये दोनों मुकाबले खेल लिए हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि उन्हें आगे आने वाले मैचों में चुना जाता है या नहीं।

मुंबई के पास स्टार प्लेयर्स की है फौज
उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के अलावा सरफराज खान, मुशीर खान और तनुष कोटियन जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर के हाथों में है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी हार्दिक तमोरे को दी गई है। टीम में कई स्टार प्लेयर्स शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.