नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल प्लेयर्स से कहा था कि अगर वे फिट हैं, तो घरेलू क्रिकेट के 50 ओवर वाले टूर्नामेंट के कम से कम दो मुकाबले जरूर खेलें। इसी बात को रखने के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दो मैच खेले और दमदार प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिली। खास बात ये रही कि इन दोनों मैचों में दिल्ली की टीम को जीत मिली। अब इस बात की संभावना बन रही है कि कोहली इस टूर्नामेंट में एक और मैच खेल लें। लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारतीय टीम को 11 जनवरी से खेलनी है वनडे सीरीज
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसमें विराट कोहली का चुना जाना लगभग तय लग रहा है। क्योंकि जिस तरह की फॉर्म में वह चल रहे हैं। उससे उन्हें नजरअंदाज कर पाना सेलेक्टर्स के लिए मुश्किल होगा। तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं। ये मैच 6 जनवरी को खेला जाएगा।

BCCI को लेना है आखिरी फैसला
कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया गया है कि विराट कोहली दिल्ली की टीम के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेल सकते हैं। अभी कोहली की जर्सी और किट अभी भी दिल्ली टीम के पास है। इससे भी उनके खेलने की संभावना बनी हुई है। आखिरी में सबकुछ बीसीसीआई को तय करना है कि वह खेलेंगे या नहीं। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम चाहेगी कि वह एक और मैच खेलें, क्योंकि कोहली के खेलने से सभी का फोकस मैच पर होता है और फैंस उन्हें देखने के लिए ग्राउंड भी पहुंचते हैं।
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 101 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही टीम चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। बाद में गुजरात के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उनके बल्ले से 61 गेंदों में कुल 77 रन निकले, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और कुल 302 रन बनाए थे।