सीरिया की मस्जिद में नमाज के दौरान बड़ा धमाका, कम से कम 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

0 16

नई दिल्ली: सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार को नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सरकारी न्यूज एजेंसी सना के मुताबिक, यह हमला होम्स प्रांत के वादी अल-दहब इलाके में स्थित इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया। न्यूज एजेंसी ने बताया कि धमाका शुक्रवार की नमाज के समय हुआ। एक वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि लोग घबराहट में मस्जिद से भाग रहे हैं। फुटेज में कुछ घायलों को स्ट्रेचर पर रखकर एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा है, जबकि कुछ को चादरों में लपेटकर रेस्क्यू किया जा रहा है।

मस्जिद की दीवार में धमाके के बाद बना गड्ढा
बताया जा रहा है कि धमाका मस्जिद के मुख्य नमाज हॉल के एक कोने में हुआ। इससे दीवार में छोटा सा गड्ढा बन गया और आसपास का इलाका बुरी तरह तहस-नहस हो गया। फुटेज में नमाज की दरियां फटी हुईं और मलबा बिखरा हुआ नजर आया। धमाके के असर से किताबें और टुकड़े पूरे फर्श पर फैले हुए दिखाई दिए। माना जा रहा है कि धमाके को या तो आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया या वहां पहले से ही विस्फोटक रखे गए थे। सरकारी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच शुरू कर दी है।

हमले के बाद बढ़ सकता है सांप्रदायिक तनाव
बता दें कि होम्स में अलावाइट, ईसाई और सुन्नी मुस्लिमों की मिश्रित आबादी रहती है। यह हमला एक अलावाइट या नुसैरी मस्जिद पर हुआ है, जिससे पूरे देश में संप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सीरिया में हाल ही में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियां बढ़ी हैं। सरकार की सेना ने अलेप्पो के पास एक ऑपरेशन में 3 कथित ISIS सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर बमबारी की थी। यह हमला 2 अमेरिकी सैनिकों और एक ट्रांसलेटर की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। नवंबर में सीरिया ने वैश्विक ISIS विरोधी गठबंधन में शामिल होने का वादा किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.