हरलीन देओल को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया ऊपर? कप्तान हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा

0 1,279

भारतीय महिला टीम ने चौथे टी20 मैच में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को 30 रनों से हरा दिया। इसी के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज में उसकी कुल बढ़त 4-0 की हो गई है। मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दमदार खेल दिखाया। चौथे टी20 की प्लेइंग इलेवन में बेंच पर बैठी हरलीन देओल को भी मौका दिया गया। वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं, लेकिन मैच में उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया।

हरमनप्रीत कौर ने शेफाली और मंधाना की तारीफ की
मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने सोचा था कि हम हरलीन देओल को मौका देंगे, लेकिन आज मिली शुरुआत के बाद हमें ऋचा घोष को जल्दी भेजना पड़ा क्योंकि उससे तेज रन कोई नहीं बना सकता। स्मृति और शेफाली की पारियों के कारण हरलीन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि शेफाली और स्मृति को श्रेय देना चाहिए। फिर मैंने और ऋचा ने अच्छी तरह से पारी को फिनिश किया। उससे हमें एक अच्छा टोटल मिला।

ऋचा घोष ने सिर्फ 16 गेंदों में ही बनाए 40 रन
भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। स्मृति (80 रन) और शेफाली (79 रन) ने दमदार अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स के आगे श्रीलंकाई गेंदबाज बिल्कुल टिक नहीं पाईं और बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। बाद में तीसरे नंबर पर भारत के लिए ऋचा घोष बैटिंग के लिए आईं। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 16 गेंदों में कुल 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 10 गेंदों में 10 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई।

श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर्स में बनाए कुल 191 रन
श्रीलंकाई महिला टीम के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने जरूर 52 रन बनाए। उनके अलावा हासिनी परेरा ने 33 रनों का योगदान दिया। इमेशा दुलानी और हर्षिता समरविक्रमा ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह इसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाईं। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर्स में कुल 191 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट झटके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.