UP Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लुढ़का पारा, कई शहरों में येलो अलर्ट जारी

0 5,255

राजधानी पहले ही कुछ दिनों से सर्द मौसम की चपेट में है। रविवार दोपहर बाद सर्दी की तीव्रता अचानक बढ़ गई। करीब डेढ़ बजे के आसपास कोहरे की मोटी चादर के पीछे से सूरज की हल्की झलक दिखी पर गायब हो गई। बर्फीली पछुआ हवा तेज होने की वजह से गलन और ज्यादा बढ़ गई। रविवार इस सीजन में सबसे सर्द दिन साबित हुआ। सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी गहरा गया। नतीजतन शाम चार बजे ही प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों को लाइटें जलानी पड़ गईं। आईएमडी लखनऊ के अनुसार शाम चार से पांच बजे के बीच तापमान 14 डिग्री पर आ गया था।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भीषण सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद उस ओर से आ रही पछुआ बेहद सर्द है। जिन शहरों में सोमवार के लिए शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी हुआ है, उनमें लखनऊ भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह घना कोहरा हो सकता है।

रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री नीचे लुढ़क गया। यह 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह मॉर्निंग वॉक, जॉगिंग पर निकलने वालों की संख्या काफी कम रही। छुट्टी के बावजूद पार्कों में अधिकांश समय सन्नाटा पसरा रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.