नोएडा, ग्रेनो, गाजियाबाद में 1 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल; ठंड को देख फैसला

0 5,390

भीषण ठंड को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए दोनों जिलों के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों एक जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई भी बंद रहेगी। रविवार की देर शाम सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए। ठंड, कोहरा और शीत लहर को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

जारी किया गया आदेश
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को एक जनवरी तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। इस अवधि में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित रहकर संचालित योजनाओं और परीक्षा संबंधी अन्य कार्य करते रहेंगे।

कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट
इस बीच दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में सोमवार सुबह बेहद घने कोहरे की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन भर खिली धूप रही। हालांकि कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर साफ दिखा। दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 60 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और लगभग 70 ट्रेनें भी लेट हुईं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.