हज़रतगंज में रात 9 बजे भीषण जाम, ACP के निर्देश पर पुलिस ने संभाली कमान, कुछ ही देर में बहाल हुआ यातायात

0 44,529

लखनऊ ( विनीत वर्मा)। राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल हज़रतगंज क्षेत्र में सोमवार रात करीब 9 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दैनिक जागरण चौराहे से लेकर सिकंदरबाग तक भीषण जाम लग गया। अचानक लगे इस जाम के कारण आम राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

जाम की सूचना मिलते ही हज़रतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर दैनिक जागरण चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा गया। निर्देश मिलते ही उपनिरीक्षक सरूप खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि वे तय सीमा में ही अपने प्रतिष्ठान संचालित करें। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से कुछ ही समय में जाम खुलवा दिया गया और यातायात को सामान्य कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अतिक्रमण से बचें, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न उत्पन्न हो।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.