नेचुरल तरीके से चाहते हैं लंबे और घने बाल, तो आजमाए ये आयुर्वेदिक नुस्खें

0 37

नई दिल्‍ली। स्किन केयर हो या हेयर केयर दोनों ही चीजों में आयुर्वेद को बेहद अच्छा और असरदार माना जाता है. केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आप सालभर लगाते रह जाते हैं फिर भी बालों पर खासा असर नहीं पड़ता तो इन आयुर्वेदिक औषधियों को अपनाकर देखें. ये आयुर्वेदिक चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन इनका असर किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होगा. लंबे और घने बालों की इच्छा होने के बावजूद बालों का बढ़ना रुक गया है तो ये कुछ उपाय आपको आजमा लेने चाहिए. ये पूरी तरह प्राकृतिक हैं और बालों में चमक और मजबूती लाने का काम भी करते हैं.

1. आपने रोजमेरी का नाम तो सुना ही होगा. बाजार में रोजमेरी का तेल मिलता है. इस एसेंशियल ऑयल को सिर में लगाने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह बालों को सिर्फ लंबा ही नहीं करता बल्कि सफेद होने से भी बचाता है. इसे लगाने पर आपकी स्कैल्प (Scalp) अगर ड्राई और फ्लेकी है यानी उसपर रूसी जैसी स्किन निकली हुई सी दिखती है, तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

2. एक एलोवेरा (Aloe Vera) की पत्ती ना जाने किस-किस समस्या का इलाज है. बालों पर भी इसे अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. एलोवेरा जेल सिर के पीएच लेवल (PH Level) को बैलेंस करने में भी कारगर है. आप इसे सीधा अपनी स्कैल्प पर लगाएंगे तब भी आपको इसके कई फायदे मिलेंगे.

3. एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (lavender essential oil) बालों को बढ़ने में मदद करता है. बालों में जमी गंदगी (grime) भी इस ऑयल से हट जाती है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करते समय ध्यान रहे आप जरूरत से ज्यादा ना लगाएं और शीशी पर लिखी मात्रा में ही इस्तेमाल करें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.