Delhi-NCR School Holiday: कड़ाके की ठंड से बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कक्षा 8 तक के स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद

0 706

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे दिनभर ठिठुरन बनी हुई है। घने कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

गौतमबुद्ध नगर में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
भीषण ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्देश सभी बोर्डों से संचालित स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूल प्रबंधन को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी छुट्टी का फैसला
नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद में भी ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे, ताकि बच्चों को ठंड से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सके।

बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता
अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड के मौसम में अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और गर्म कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है, इसलिए मौसम सामान्य होने तक यह निर्णय लिया गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.