अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27: कक्षा 6 व 9 के लिए 22 फरवरी को होगी परीक्षा, मेरठ मंडलायुक्त ने दिए शत-प्रतिशत आवेदन के निर्देश

0 37

 

गौतमबुद्धनगर, 07 जनवरी 2026। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रवेश परीक्षा की तैयारियों, पात्रता और प्रचार-प्रसार को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए गए।

वर्चुअल बैठक में तय हुई प्रवेश परीक्षा की रूपरेखा
सहायक श्रम आयुक्त सुयश पाण्डेय ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत स्थापित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कौन्दु तहसील सिकन्दराबाद (जनपद बुलन्दशहर) में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 22 फरवरी 2026 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर आयुक्त/अध्यक्ष मेरठ मंडल भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा ने किया।

मुख्य विकास अधिकारियों को शत-प्रतिशत आवेदन के निर्देश
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने जनपदों में पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित कराएं। कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए सभी पात्र बालक-बालिकाओं को परीक्षा में शामिल कराना प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।

इतनी सीटों पर होगा चयन, ये बच्चे होंगे पात्र
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 160 और कक्षा 9 के लिए 65 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में वही बच्चे सम्मिलित हो सकेंगे जिनके माता-पिता 30 नवंबर 2022 से पूर्व उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हों। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण अनाथ हुए वे बच्चे, जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हैं या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और आरक्षण का प्रावधान
कक्षा 6 के लिए बच्चे की जन्मतिथि 01 मई 2014 से पहले और 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए। वहीं कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 01 मई 2011 से पहले और 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए। रिक्तियों पर आरक्षण का प्रावधान नियमानुसार लागू होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

CBSE अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, व्यापक प्रचार के निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय CBSE बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम में श्रमिकों के बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक अभिनव पहल है। इसमें अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, संबंधित विभागों और सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी है। इसके लिए कोटेदार, ग्राम प्रधान, पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने और विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.