गौतम बुद्ध नगर, 07 जनवरी 2025। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और मौसमी बीमारियों की समय रहते पहचान कर उपचार करना रहा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभाली जिम्मेदारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह शिविर चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाढा, दनकौर के माध्यम से आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. शिल्पी शुक्ला, फार्मासिस्ट वेद प्रकाश, स्टाफ नर्स कुसुम और वार्ड बॉय कृष्णा कुमार की टीम ने सेवाएं दीं।

23 लोगों की जांच, उल्टी-दस्त के मरीजों का उपचार
चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 23 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से उल्टी और दस्त से पीड़ित 07 मरीजों को मौके पर ही उपचार उपलब्ध कराया गया। डॉक्टरों ने मरीजों को आवश्यक दवाएं देने के साथ ही स्वच्छता और खानपान को लेकर जरूरी सलाह भी दी।
पेयजल की गुणवत्ता पर भी रखी गई नजर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभावित संक्रमण को देखते हुए डेल्टा वन क्षेत्र के 05 घरों से पेयजल के नमूने एकत्र किए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, ताकि जलजनित बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।