नोएडा। महिला सुरक्षा और नारी सम्मान के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से VNATION MEDIA की ओर से रविवार, 18 जनवरी 2026 को नोएडा स्टेडियम में “Walk A Cause for Women Safety under Mission Shakti” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह वॉक सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी।
यह वॉक केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इसका उद्देश्य लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और नारी सम्मान के लिए एकजुट होकर खड़े होने का संदेश देना है।

VNATION MEDIA ने अधिक से अधिक लोगों से इस वॉक में भाग लेने की अपील की है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में सामूहिक प्रयास किए जा सकें।

इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए Noida Citizen Forum द्वारा ‘Walk A Cause’ का आधिकारिक पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर नोएडा सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ. एम.के. अग्रवाल, संरक्षक इंद्राणी मुखर्जी, सचिव गरिमा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष चक्रधर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आयोजकों ने आम नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से अपील की है कि वे इस वॉक में शामिल होकर महिला सुरक्षा के समर्थन में अपनी भागीदारी निभाएं और समाज को एक मजबूत संदेश दें।