हिमाचल में दिल दहला देने वाला हादसा: सिरमौर में खाई में गिरी बस, 12 की मौत, 45 यात्री थे सवार, रेस्क्यू जारी
Himachal Bus Accident: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में शिमला से कुपवी जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
बस के खाई में गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। दुर्घटना के समय बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल बताए जा रहे हैं।
SDM ने की 12 मौतों की पुष्टि
सिरमौर के SDM सुनील कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे और सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की गहन जांच की जाएगी।
60 मीटर गहरी खाई में गिरी बस
जानकारी के मुताबिक, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में यह निजी बस सड़क से फिसलकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस शिमला से कुपवी की ओर जा रही थी।

स्थानीय लोग बने देवदूत, शुरू किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के आने से पहले ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए खाई में उतरकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।