दिल्ली पुलिस ने बनाया स्टंटबाजों का मीम, वीडियो में यूं उलटते-पलटते दिखे ‘रीलवीर’

0 7,127

नई दिल्ली: गंभीर चोटें लगने और एक्सीडेंट की तमाम खबरों के बावजूद लोग बाज नहीं आते और कहीं ना कहीं बाइक से स्टंटबाजी करते नजर आ ही जाते हैं। ऐसे रीलवीरों को सबक सिखाने और समझाइश देने के लिए दिल्ली पुलिस ने उनका ही मीम बना दिया है। उन्होंने इसे अपने आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ जारी किए मीम में बाइक से स्टंट करने वाले उलटते-पलटते दिखाई दे रहे हैं।

स्टंटबाजों पर दिल्ली पुलिस का तंज
दिल्ली पुलिस ने इसके जरिए समझाया कि लाइक्स के चक्कर में अपनी जिंदगी को खतरे में ना डालें क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है। इससे आपकी जान भी जा सकती है। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- लाइक्स टेंपरेरी हैं, चोटें परमानेंट। साथ ही गाना भी लगाया, ‘This is the end’ जो बाइकर्स के गिरने पर बजता है।

रीलबाजी के चक्कर में कैसे जान पर बन आई?
इस वीडियो में दिख रहा है कि रीलबाज स्टंट करते हुए, अपनी बाइक का अगला पहिया हवा में उठाकर बीच सड़क पर जा रहा है। तभी बैलेंस बिगड़ता है कि रीलबाज लड़के की बाइक गिर जाती है। इसकी वजह से वह लड़का खुद और उसकी बाइक पर पीछे बैठी लड़की, दोनों सड़क पर गिर जाते हैं। इतना ही नहीं एक बाइक उनके साथ-साथ चल रही थी, वह इनकी बाइक से टकराकर गिर जाती है।

नेटिजंस ने जमकर लिए मीम के मजे
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए गए मीम पर नेटिजंस भी जमकर मजे ले रहे हैं। एक एक्स यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट करके पूछा कि इन लोगों की कितनी हड्डियां टूटी हैं, इसकी जानकारी भी दे दो सर। वहीं एक अन्य ने लिखा कि मुझे पक्का पता है कि ये 5 लोग आगे से कभी बाइक नहीं चलाएंगे और रीलबाजी तो अलग ही बात है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.