पूर्व IAS बी.एन. सिंह का प्रेरक इंटरव्यू: संविधान, परिवार और तकनीक के सहारे कैसे बनते हैं मजबूत फैसले

0 1,772

नोएडा: पूर्व आईएएस अधिकारी बी.एन. सिंह से हुई यह खास बातचीत सिर्फ एक प्रशासनिक इंटरव्यू नहीं, बल्कि जीवन, परिवार, नेतृत्व और भविष्य की सोच का प्रेरक दस्तावेज है। इस संवाद में उन्होंने अपने संघर्षों, बड़े फैसलों, ईमानदार प्रशासन, तकनीक की ताकत और परिवार की भूमिका पर खुलकर बात की। खास बात यह रही कि इस इंटरव्यू में उनके साथ पूरा परिवार मौजूद रहा, जिसने इस चर्चा को और भी खास बना दिया।

संघर्ष से सेवा तक: सिविल सेवा का सपना कैसे बना हकीकत
बी.एन. सिंह ने बताया कि वे मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। उनकी मां एक शिक्षिका थीं और चाहती थीं कि बेटा सिविल सेवा में जाकर समाज की सेवा करे। सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों ने भी इस लक्ष्य को मजबूती दी। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है।

पद का डर और फैसलों की कसौटी
आईएएस बनने के बाद आने वाले डर और दबाव पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर सरकारी सेवक के लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शक संविधान और रूल ऑफ लॉ होना चाहिए। जब भी दुविधा हो, औपचारिक नियमों और समाज के हित को सामने रखकर निर्णय लेना चाहिए। यही एक ईमानदार प्रशासन की पहचान है।

पहले फैसले, जो आज भी याद हैं
अपने शुरुआती कार्यकाल को याद करते हुए बी.एन. सिंह ने बताया कि एसडीएम रहते हुए उन्होंने 960 एकड़ का फर्जी पट्टा पकड़ा, जिसमें 18 से 20 लोग सस्पेंड हुए। मेरठ पोस्टिंग के दौरान उन्होंने देश में पहली बार पोलिंग बूथ के अंदर स्टैटिक वीडियो कैमरे लगाने का प्रयोग कराया, जिसे चुनाव आयोग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मंजूरी दी। ये फैसले उनके करियर की मजबूत नींव बने।

भ्रष्टाचार पर चोट और जनता का विश्वास
दिल्ली में डीडीए, एमसीडी और एनडीएमसी में कार्य करते हुए उन्होंने 6000 करोड़ रुपये के ग्रुप हाउसिंग घोटाले को उजागर किया। उनका मानना है कि प्रशासन की सबसे बड़ी ताकत जनता का भरोसा है। यदि जनता को आप पर विश्वास है, तो कठिन से कठिन निर्णय भी सफल होते हैं।

जेवर एयरपोर्ट: भरोसे से बना मेगा प्रोजेक्ट
बी.एन. सिंह ने जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को अपने करियर का सबसे अहम अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और किसानों के बीच विश्वास की त्रिकोणीय व्यवस्था ने इसे देश का सबसे तेज और कम खर्च वाला लैंड एक्विजिशन प्रोजेक्ट बनाया। किसानों को समय पर भुगतान और पारदर्शिता इसकी सबसे बड़ी पहचान रही।

तकनीक और AI: ईमानदार सिस्टम की रीढ़
भ्रष्टाचार और देरी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक ने सिस्टम को ज्यादा निष्पक्ष बनाया है। AI और डेटा एनालिटिक्स के जरिए फैसले तेज और पारदर्शी हुए हैं। तकनीक किसी जाति, धर्म या क्षेत्र में भेदभाव नहीं करती, यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

परिवार का साथ: सफलता की असली पूंजी
बी.एन. सिंह की पत्नी मीनल सिंह ने इस यात्रा को ‘कंपैनियनशिप’ बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने होममेकर बनकर बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया और एक संतुलित पारिवारिक माहौल बनाए रखा। उनका मानना है कि हर महिला को अपने जीवन और करियर को लेकर स्वतंत्र निर्णय लेने का अधिकार है।

बेटी निकिता सिंह: आत्मनिर्भरता और अवसरों को ‘हां’
निकिता सिंह ने अपनी जर्नी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने डीपीएस आरके पुरम से पढ़ाई की, डीसीई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की और माइक्रोसॉफ्ट में काम किया। फिलहाल वे अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से MBA कर रही हैं। उनका संदेश साफ है—महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और अवसर मिलने पर खुद पर भरोसा रखकर आगे बढ़ना चाहिए।

बेटा ईशान प्रताप सिंह: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारत की आवाज
ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल शेपर्स प्रोग्राम के तहत स्विट्जरलैंड के दावोस जा रहे हैं, जहां वे 40 युवाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका फोकस सिविक एंगेजमेंट, डायलॉग और वुमेन एम्पावरमेंट जैसे मुद्दों पर है।

युवाओं के लिए संदेश: डायलॉग और जिम्मेदारी जरूरी
ईशान का मानना है कि सोशल मीडिया पर बहस से ज्यादा जरूरी है सार्थक संवाद। भारत की ताकत उसकी लोकतांत्रिक परंपरा और निरंतर सामाजिक प्रगति है, जिसे वैश्विक मंच पर सही तरीके से प्रस्तुत करना जरूरी है।

 एक परिवार, जो बना प्रेरणा
यह बातचीत सिर्फ एक पूर्व आईएएस अधिकारी की कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसे परिवार की मिसाल है जो सेवा, शिक्षा, समानता और संवाद को जीवन का मूल मंत्र मानता है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह इंटरव्यू बताता है कि सही सोच, मजबूत मूल्य और परिवार का साथ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.