Stock Market: तेज बढ़त के बाद शेयर बाजार ने लिया यू-टर्न, लाल निशान की ओर भागे सेंसेक्स-निफ्टी

0 744

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को निवेशकों को उस वक्त झटका लगा, जब शानदार शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने अचानक यू-टर्न ले लिया। शुरुआती कारोबार में जहां बाजार मजबूती के साथ हरे निशान में था, वहीं सुबह 9:30 बजे तक आते-आते दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में फिसल गए। इस उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को सतर्क कर दिया और बाजार में मुनाफावसूली हावी होती नजर आई।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 278.73 अंक की तेजी के साथ 84,156.90 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 83.70 अंक चढ़कर 25,873.95 पर ट्रेड करता दिखा। लेकिन 9:30 बजे के आसपास बाजार ने अचानक दिशा बदली। सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर 83,777.90 पर आ गया, जबकि निफ्टी 40.70 अंक गिरकर 25,750.95 के स्तर पर फिसल गया। विश्लेषकों के मुताबिक, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली और चुनिंदा बड़े शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में यह कमजोरी आई।

ये शेयर चढ़े
शुरुआती तेजी में ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और एचसीएल टेक निफ्टी के बड़े गेनर्स रहे। इन शेयरों में खरीदारी ने आईटी और बैंकिंग सेक्टर को सहारा दिया। हालांकि, एल एंड टी, मैक्स हेल्थकेयर, टाटा स्टील, इंटरग्लोब एविएशन और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में दबाव देखा गया, जिससे बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
इस बीच निवेशकों की नजर आज आने वाले कॉर्पोरेट नतीजों पर भी टिकी हुई है। ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी, 5पैसा कैपिटल, जस्ट डायल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नवकार कॉर्पोरेशन, ओरिएंटल होटल्स, सिग्मा सॉल्व और टोक्यो प्लास्ट इंटरनेशनल आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.