भारत के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं, उनके निशाने पर कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर होता है। वैभव अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है। ये वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में जब भारत के मैच खेले जाएंगे उस वक्त सभी की नजरें फिर से वैभव सूयर्वंशी पर रहेंगी। आगामी ICC टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। उनके पास शिखर धवन और साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
वैभव सूर्यवंशी तोड़ सकते हैं डेवाल्ड ब्रेविस का बड़ा रिकॉर्ड
बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अपनी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी का आगाज करते हैं और शुरुआत से ही खूब चौके-छक्के लगाते हैं। वह अपनी पारी के ज्यादातर रन बाउंड्री यानी चौके-छक्कों से बटोरते हैं। ऐसे में आगामी अंडर 19 वर्ल्ड कप में अगर वह 19 छक्के लगा देते हैं तो वह एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और इस मामले में डेवाल्ड ब्रेविस को पीछे छोड़ देंगे। अभी अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रेविस के नाम है। उन्होंने 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में 18 छक्के जड़ दिए थे।

शिखर धवन को पछाड़ सकते हैं वैभव
अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में अभी तक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। धवन ने साल 2004 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 93.51 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट के किसी एक सीजन में किसी प्लेयर का सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट है। वैभव की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट लगभग सभी मैचों में 100 से ज्यादा का रहता है। ऐसे में वैभव आगामी अंडर 19 वर्ल्ड कप में शिखर धवन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वैभव
वैभव इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीरीज में भी वैभव ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में 127 रन की पारी खेली थी। वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ वार्म अप मैचों में उन्होंने 50 गेंदों पर 96 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड अंडर19 के खिलाफ वार्म अप मैच में वैभव सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे। अब वह इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे।