NoiseFit Pro 6R स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च: 7 दिन बैटरी, GPS सपोर्ट और धांसू फीचर्स के साथ

0 907

नई दिल्ली। NoiseFit Pro 6R वॉच को अब भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के साथ कम्पैटिबल है और सिंगल चार्ज पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon, Flipkart पर वॉच उपलब्ध है।

NoiseFit Pro 6R कीमत और वेरिएंट

भारत में लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है, जबकि मेटल स्ट्रैप वेरिएंट 7,999 रुपए में खरीदी जा सकती है। लेदर स्ट्रैप ब्राउन और ब्लैक, मेटल स्ट्रैप टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक शेड, और सिलिकॉन स्ट्रैप ब्लैक और स्टारलाइट गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

दमदार डिस्प्ले और टिकाऊ डिजाइन

इस स्मार्टवॉच में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। 42mm राउंड डायल वाली वॉच IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है और कंपनी का दावा है कि यह 100 मीटर तक पानी में भी सुरक्षित रहेगी। राइट साइड पर क्राउन और नेविगेशन बटन दिए गए हैं।

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स

NoiseFit Pro 6R में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह वॉच महिलाओं के लिए भी खास फीचर्स से लैस है।

बैटरी और GPS की ताकत

कंपनी का दावा है कि रेगुलर इस्तेमाल पर वॉच 7 दिन और स्टैंडबाय मोड में 30 दिन तक चल सकती है। वॉच को दो घंटे में ज़ीरो से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन GPS और Strava इंटीग्रेशन भी है, जो फिटनेस और आउटडोर एक्टिविटी के लिए मददगार है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.