छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की टूटी कमर, सुकमा में 29 माओवादियों ने किया सरेंडर

0 277

सुकमा : भारत को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए सरकार का प्रयास लगातार जारी है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद की कमर टूट गई है। सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई की वजह से बीते कुछ समय से लगातार नक्सली या तो मुठभेड़ (Encounter) में मारे जा रहे हैं या फिर सरेंडर (Surrender) कर रहे हैं। अब बुधवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 29 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से एक के सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी है कि सुकमा जिले के गोगुंडा इलाके के तहत केरलापाल एरिया कमेटी में एक्टिव 29 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में गोगुंडा पंचायत में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष पोड़ियाम बुधरा के सिर पर 2 लाख रूपए का इनाम घोषित किया गया था। ये माओवादी सुकमा जिले की हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गोगुंडा क्षेत्र में सुरक्षा शिविर की स्थापना ने इस सरेंडर में बड़ा रोल निभाया है। इलाके में नक्सल विरोधी अभियान, लगातार दबाव और अभियान की मदद से माओवादी संगठन की गतिविधियों को सीमित किया गया। इस कारण कैडरों का माओवादी संगठन से मोहभंग होने लगा और उन्होंने सरेंडर करने का फैसला किया। अधिकारियों ने बताया है कि विषम एवं दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण गोगुंडा इलाके को माओवादियों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल ठिकाना माना जाता था। हालांकि, जब से सुरक्षा शिविर की स्थापना हुई उसके बाद से माओवादियों के ठिकाने को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

बुधवार को 29 माओवादियों द्वारा सामूहिक सरेंडर किए जाने के बाद केरलापाल एरिया कमेटी अब नक्सली प्रभाव से मुक्त होने के आखिरी चरण में पहुंच गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। हाल ही में 9 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले में 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। वहीं, साल 2025 में छत्तीसगढ़ में 1500 से भी ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.