नोएडा में महिला सुरक्षा को लेकर वी नेशन मीडिया की बड़ी पहल, 18 जनवरी को ‘वॉक ए कॉज’ का आयोजन, डॉ. रितु अग्रवाल ने किया पोस्टर विमोचन
गौतमबुद्ध नगर: महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के मजबूत संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से V NATION MEDIA की ओर से ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत “Walk A Cause for Women Safety” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत आयोजित होने वाली ‘वॉक फॉर कॉज – महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस’ के पोस्टर का गौतम बुद्ध नगर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रितु अग्रवाल ने विमोचन किया।
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सख्त संदेश
पोस्टर विमोचन के दौरान डॉ. रितु अग्रवाल ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान केवल प्रशासन का काम नहीं है, यह समाज की हर इकाई की जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस अभियान में शामिल हो और महिलाओं के खिलाफ अपराध को नकारात्मक सोच के साथ खत्म करने में अपना योगदान दे। यह वॉक सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में बदलाव की शुरुआत है।”
मिशन शक्ति को मिलेगी नई ऊर्जा
मिशन शक्ति के तहत आयोजित यह वॉक महिलाओं के अधिकारों, आत्मसम्मान और सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बनेगी। V NATION MEDIA की यह पहल महिलाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

18 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में होगा आयोजन
“Walk A Cause for Women Safety” कार्यक्रम रविवार, 18 जनवरी 2026 को नोएडा स्टेडियम में आयोजित होगा। यह जागरूकता वॉक सुबह 7 बजे से शुरू होगी, जिसमें युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद है।