ग्रेटर नोएडा को जाम से मिलेगी राहत: सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी पर बनेगा नया पुल, सर्विस रोड होगी चौड़ी और सुगम

0 517

ग्रेटर नोएडा: शहर में बढ़ते यातायात दबाव और रोजाना लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने बड़ी पहल की है। सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी पर नया पुल बनाया जाएगा, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। वर्तमान में सर्विस रोड पर बना पुल काफी संकरा है, जिसके चलते सुबह और शाम के समय यहां सबसे अधिक परेशानी होती है।

संकरे पुल के कारण रोजाना जाम की समस्या

सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी पर पहले से मौजूद सर्विस रोड का पुल यातायात के दबाव के मुकाबले छोटा पड़ रहा है। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है। नया पुल बनने के बाद यातायात का प्रवाह बेहतर होगा और जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है।

तेजी से विकसित हो रहा है आवासीय क्षेत्र

सफीपुर गांव के आसपास का इलाका ग्रेटर नोएडा का तेजी से उभरता आवासीय ज़ोन बन चुका है। यहां एटीएस प्रिस्टीन, टाटा प्रोजेक्ट, एटीएस ले ग्रैडियोस, एटीएस किंग्स्टन हीथ, एटीएस होमक्राफ्ट पायस हाइडअवेज़, ऐस सिटी समेत कई हाई-एंड ग्रुप हाउसिंग और अपार्टमेंट सोसायटियां विकसित हो चुकी हैं, जबकि कई परियोजनाएं अभी विकासाधीन हैं। इन सोसायटियों के कारण इस मार्ग पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

डीपीआर और एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सर्विस रोड पर एक और पुल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अथॉरिटी के अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया है और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही डीपीआर के साथ लागत का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

अथॉरिटी ने दी जाम से निजात की जानकारी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जीएम प्रोजेक्ट ए.के. सिंह ने बताया कि सफीपुर गांव के पास हिंडन नदी पर नया पुल बनाए जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। पुल संकरा होने के कारण यहां ट्रैफिक बाधित होता है, जिसे नया पुल बनने के बाद दूर किया जाएगा।

नॉलेज पार्क-3 के पुल का काम अंतिम चरण में

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को और सुगम बनाने के लिए नॉलेज पार्क-3 में हिंडन नदी पर बनाए जा रहे पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है, जो मार्च तक पूरा होने की संभावना है। इसके पूरा होने से ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने-जाने वालों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और परी चौक पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.