उत्तर प्रदेश दिवस 2026 को भव्य व ऐतिहासिक बनाने की तैयारियो में जुटा जिला प्रशासन, DM की अध्यक्षता में संबंधित विभागों केअधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न
गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश की स्थापना की ऐतिहासिक स्मृति को चिरस्थायी बनाने तथा प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 24 से 26 जनवरी, 2026 तक मनाए जाने वाले ‘उत्तर प्रदेश दिवस–2026’ के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस–2026’ का आयोजन इस वर्ष “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” की थीम पर किया जाएगा। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय मुख्य समारोह लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा, जबकि जनपद स्तर पर सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक एवं विकासपरक कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों, कवियों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को विशेष मंच प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अंतर्गत युवा दिवस, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों को भी कार्यक्रमों में समाहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद में एक जनपद–एक उत्पाद (ODOP), स्टार्टअप, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, मिशन शक्ति, पर्यटन, कला-संस्कृति, इतिहास एवं सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, महिलाओं, किसानों, शिल्पकारों, उद्यमियों, चिकित्सकों एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस–2026’ केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान, गौरव और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि यह आयोजन जनसहभागिता के साथ भव्य, अनुकरणीय और स्मरणीय बन सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।