DM की अध्यक्षता में जनपद में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

0 649

गौतम बुद्ध नगर: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी 2026 को शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग गौतमबुद्धनगर प्रियंका द्वारा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की संपूर्ण कार्ययोजना, प्रक्रिया तथा विभागीय सहभागिता के संबंध में जिलाधिकारी को विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा विभागों के आपसी समन्वय का अभ्यास करना है।

उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किया जाएगा, जिसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा और नागरिकों द्वारा सुरक्षित रूप से जमीन पर लेट कर शरण लेने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। हवाई हमला समाप्त होने पर आल क्लियर सायरन बजाया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शामक यंत्रों का प्रयोग, अग्नि शमन विभाग द्वारा बड़ी आग बुझाने का प्रदर्शन, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाना तथा ध्वस्त भवनों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा। मॉक ड्रिल की समाप्ति की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी।

इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा के न्यूनतम 50 स्वयंसेवक, पावर कारपोरेशन विभाग, अग्नि शमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीएमए, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे। आपदा मित्रों के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल के कुशल, सुरक्षित एवं प्रभावी आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के माध्यम से आमजन को आपात स्थितियों में सतर्कता एवं आत्म सुरक्षा के उपायों की जानकारी मिलनी चाहिए, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में जानमाल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके, इसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां सभी संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाएं ताकि जनपद में से कुशल मॉक ड्रिल का आयोजन संपन्न हो सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उबैद, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, शारदा यूनिवर्सिटी कर्नल सुरेंद्र सिंह, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.