IND vs BAN मैच में दिखी कड़वाहट और तल्खी, भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

0 4,407

IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं। इसका असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिलता है।

टॉस के बाद नो हैडंशेक
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया, जिससे क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। जिम्बाब्वे के बुलावायो में 17 जनवरी को खेले जा रहे मैच का आगाज बारिश के कारण देर से हुआ। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के नियमित कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम बीमारी के कारण इस मैच से बाहर रहे, उनकी जगह उपकप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए आए। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे ने संभाली। टॉस के वक्त परंपरागत रूप से कप्तानों के बीच होने वाला हैंडशेक नहीं हुआ, जो साफ तौर पर कैमरों में कैद हो गया। हालांकि, इस मामले पर दोनों टीमों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

एशिया कप में से स्टार्ट हुआ था सिलसिला
गौरतलब है कि इससे पहले सीनियर स्तर पर भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला था, जब पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया था। इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के दिनों में कूटनीतिक रिश्तों में भी तनाव की खबरें सामने आती रही हैं। क्रिकेट के गलियारों में यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई के कहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हमला बोलते हुए अपनी टीम को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया। इस मुद्दे पर अभी तक कोई अंतिम समाधान नहीं निकल पाया है। ICC लगातार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मनाने में लगा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग इलेवन): रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन।

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.