दादरी स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न
गौतमबुद्धनगर: जिला ग्राम्य विकास संस्थान, दादरी (गौतमबुद्धनगर) में नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु 02 सात-दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण सत्रों का सफल आयोजन किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रशिक्षण सत्रों का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
प्रथम प्रशिक्षण सत्र दिनांक 06 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ, जिसमें विकास खण्ड दादरी एवं बिसरख की कुल 25 नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। वहीं द्वितीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 13 जनवरी 2026 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड जेवर की 23 नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्रों के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ. विजयपाल सिंह, होपेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक अमित पाल सिंह एवं ब्लॉक समन्वयक मोहित द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इनमें वृद्धि निगरानी यंत्रों का प्रयोग एवं अभ्यास, कुपोषण की पहचान हेतु चार्ट का उपयोग, 6 वर्ष तक के बच्चों में वृद्धि निगरानी का महत्व तथा 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की निगरानी जैसे विषय प्रमुख रहे।
प्रशिक्षण सत्रों के संचालन में अरविन्द कुमार त्यागी एवं रोहिताश कुमार का विशेष सहयोग रहा। द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का समापन दिनांक 19 जनवरी 2026 को जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को क्षेत्रीय कार्य में प्रभावी रूप से लागू करने हेतु प्रेरित किया।