रेल यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव! 26 जनवरी से लखनऊ जंक्शन नहीं, गोमतीनगर स्टेशन से रवाना होगी पुष्पक एक्सप्रेस, नया टाइम टेबल लागू

0 175

लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस के संचालन में बड़ा बदलाव करते हुए इसका प्रारंभिक स्टेशन बदल दिया है। 26 जनवरी से यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन के बजाय गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। इस फैसले से रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों की दिनचर्या प्रभावित होने वाली है।

लखनऊ जंक्शन से हटकर गोमतीनगर से चलेगी ट्रेन
रेलवे के नए आदेश के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस अब प्रतिदिन रात 8:45 बजे गोमतीनगर स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन के छूटने के महज 10 मिनट बाद यह बादशाहनगर स्टेशन पर 8:55 बजे पहुंचेगी और रात 9:00 बजे वहां से आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी। इसके बाद अगला ठहराव रात 10:20 बजे उन्नाव स्टेशन पर दिया गया है।

ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव नहीं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
रेलवे के इस फैसले में सबसे ज्यादा नाराजगी ऐशबाग स्टेशन को लेकर सामने आई है। पुष्पक एक्सप्रेस को बादशाहनगर में ठहराव तो मिला, लेकिन महत्वपूर्ण ऐशबाग स्टेशन पर पांच मिनट के स्टॉपेज पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इससे रायबरेली रोड, कानपुर रोड, पारा, राजाजीपुरम चौक और कैंट क्षेत्र के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

सियासी हस्तक्षेप के बावजूद नहीं हुआ फैसला
दिलचस्प बात यह है कि ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा की ओर से रेलवे को पत्र भी भेजे गए हैं। इसके बावजूद अब तक ऐशबाग में स्टॉपेज को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। स्टेशन बदलने में अब केवल सात दिन का समय बचा है।

1987 से लखनऊ जंक्शन से चल रही थी पुष्पक एक्सप्रेस
गौरतलब है कि पुष्पक एक्सप्रेस की शुरुआत 1 अप्रैल 1987 को हुई थी और तब से यह ट्रेन लगातार लखनऊ जंक्शन से ही संचालित हो रही थी। उस दौर में लखनऊ जंक्शन पर मीटरगेज और ब्रॉडगेज दोनों तरह की ट्रेनें चला करती थीं। अब गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना के तहत रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन–छपरा एक्सप्रेस को यहां से शिफ्ट करने का फैसला किया है।

बादशाहनगर का जाम और लंबा रास्ता बनेगा चुनौती
ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव न मिलने से यात्रियों को या तो गोमतीनगर तक लंबी दूरी तय करनी होगी या फिर बादशाहनगर स्टेशन के भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ेगा। हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव जोनल मुख्यालय को भेज दिया है, लेकिन अंतिम मंजूरी का इंतजार अब भी बना हुआ है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.