यूपी के 25 से ज्यादा जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के आसार से घटेगी ठंड, कोहरे से मिलेगी राहत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते चार-पांच दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कहीं तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो कहीं ठंड का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ में रविवार रात हल्की बूंदाबांदी के बाद दिन में धूप खिली, जिससे लोगों को ठिठुरन से कुछ राहत मिली।
22 से 24 जनवरी तक कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के असर से 22 से 24 जनवरी के बीच लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई गई है।
तापमान में नहीं होगी बड़ी गिरावट, ठंड का असर होगा कमजोर
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आने वाले चार-पांच दिनों में भले ही छिटपुट बारिश हो, लेकिन तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। शीतलहर और घने कोहरे का असर अब धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है। लखनऊ में महज दो दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस तक बढ़ चुका है।
बारिश से बढ़ा न्यूनतम तापमान, कोहरे का घनत्व घटा
हल्की बारिश और नमी के चलते प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान औसतन छह डिग्री तक बढ़ गया है। इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में भी साफ तौर पर कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में भी करीब दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
पश्चिमी यूपी से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत होगी, जो अगले चार-पांच दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। इसके बावजूद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड से राहत बनी रहने की संभावना है।
बुलंदशहर में सबसे सर्द रात, लखनऊ में तापमान में बड़ा उछाल
प्रदेश में सबसे ठंडी रात बुलंदशहर में दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। मुरादाबाद में 6.8, मुजफ्फरनगर में 6.9, नजीबाबाद में सात और बरेली में 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं लखनऊ में दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री से बढ़कर 11.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अधिकतम तापमान भी 20.9 डिग्री से बढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।