Maruti Swift CNG खरीदने का प्लान? 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद कितनी बनेगी EMI, पूरी गणना समझिए

0 425

नई दिल्ली। अगर आप कम खर्च में भरोसेमंद और माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो Maruti Suzuki Swift CNG आपके लिए एक मजबूत विकल्प बन सकती है। मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक Swift को CNG ऑप्शन में भी ऑफर करती है, जिसे खास तौर पर बजट और रनिंग कॉस्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अगर आप इस कार को सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी, आइए पूरी डिटेल में समझते हैं।

Maruti Swift CNG की कीमत और ऑन-रोड खर्च
Maruti Suzuki Swift CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है। अगर इस कार को दिल्ली में खरीदा जाता है, तो रजिस्ट्रेशन पर करीब 70 हजार रुपये और इंश्योरेंस के लिए लगभग 33 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा फास्टैग के लिए करीब 800 रुपये देने होंगे। इन सभी खर्चों को जोड़ने के बाद Swift CNG की ऑन-रोड कीमत करीब 8.49 लाख रुपये हो जाती है।

1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद कितनी EMI बनेगी
अगर आप Swift CNG को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं, तो बाकी रकम बैंक से फाइनेंस कराई जा सकती है। ऐसे में करीब 7.49 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा। यदि बैंक 9 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर सात साल के लिए यह लोन देता है, तो आपको हर महीने लगभग 12,048 रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी।

कुल मिलाकर कितनी महंगी पड़ेगी Swift CNG
7 साल के कार लोन में हर महीने 12,048 रुपये की EMI चुकाने पर कुल ब्याज करीब 2.63 लाख रुपये बनता है। यानी एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड खर्च और ब्याज को मिलाकर Maruti Swift CNG की कुल लागत करीब 11.12 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

किन कारों से होता है Swift CNG का मुकाबला
Maruti Swift CNG का मुकाबला हैचबैक सेगमेंट की कई पॉपुलर कारों से होता है। इसमें Maruti Alto K10, S-Presso, Celerio, WagonR के साथ-साथ Renault Kwid और Tata Tiago जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा कुछ एंट्री-लेवल SUV भी इस सेगमेंट में Swift को टक्कर देती हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.