नई दिल्ली: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रोजाना की जाम की कड़ी से निजात पाने के लिए एनएचएआई ने बड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों के अनुसार, एनएचएआई ने सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट को अपग्रेड करने और वहां से जमीन लेकर तीन लेन की नई स्लिप रोड बनाने के लिए दिल्ली पुलिस को 18.4 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। अगर दिल्ली पुलिस इसकी मंजूरी दे देती है, तो धौला कुआं के ट्रैफिक में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
नई स्लिप रोड से नारायणा की राह होगी आसान
नई तीन लेन वाली डेडिकेटेड स्लिप रोड एनएच-48 से नारायणा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस पोस्ट की करीब 785 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी, जिससे पुलिस पोस्ट के कुछ हिस्सों को शिफ्ट करना पड़ेगा। एनएचएआई ने साफ कहा है कि बदले में वे पुलिस पोस्ट का नया निर्माण करेंगे और इसके लिए 18.41 करोड़ रुपये देंगे। अब दिल्ली पुलिस की औपचारिक सहमति का इंतजार है।
पुलिस पोस्ट का रिडेवलपमेंट प्लान पहले से तैयार
पिछले साल नवंबर में सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव के साथ हुई बैठक में दिल्ली पुलिस ने खुद गृह मंत्रालय से फंड मांगने का प्रस्ताव रखा था। ऐसे में एनएचएआई का यह प्रस्ताव पुलिस पोस्ट के रिडेवलपमेंट के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकता है। इस प्रोजेक्ट से पुलिस पोस्ट का नया निर्माण और ट्रैफिक सुधार दोनों ही संभव होंगे।
धौला कुआं: दिल्ली-गुड़गांव और एयरपोर्ट का सबसे बड़ा ‘बॉटलनेक’
धौला कुआं में दिल्ली-गुड़गांव कॉरिडोर और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने वाले वाहनों की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। साल 2018 में एनएचएआई ने परेड रोड जंक्शन पर फ्री लेफ्ट वाली स्लिप लेन बनाकर एयरपोर्ट जाने वाले ट्रैफिक को काफी राहत दी थी। अब यह नया प्रोजेक्ट और सुब्रतो पार्क के पास एनएच-48 को चौड़ा करने का प्लान मिलकर दिल्ली-गुड़गांव रूट को और स्मूद बना देगा।