नई दिल्ली। अमेजन पर इन दिनों ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। Android और iPhones पर तो सेल में सबसे जबरदस्त डील्स देखने को मिल रही हैं। वहीं, इस सेल में फोल्ड और फ्लिप फोन भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। सबसे आकर्षक ऑफर इस वक्त मोटोरोला के Razr 60 Ultra पर देखने को मिल रहा है, जहां इस डिवाइस पर फ्लैट 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।
Motorola Razr 60 Ultra 5G पर डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Motorola Razr 60 Ultra 5G अभी अमेजन पर सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है, जहां से आप इसे सिर्फ 79,998 रुपये में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस अपनी ओरिजिनल लॉन्च प्राइस 99,999 रुपये से लगभग 20,001 रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन पर न सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट है, बल्कि सबसे जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 7,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत और भी कम होकर सिर्फ 72,748 रुपये रह जाती है।
इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी है, जिसमें आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके अच्छी वैल्यू ले सकते हैं। पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और उसकी वर्किंग कंडीशन के आधार पर आपको 42,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। इस ऑफर के साथ यह डील और भी खास बन जाती है।
Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Motorola के इस डिवाइस में आपको 6.96-इंच की LTPO pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इतना ही नहीं फोन में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक की प्रोटेक्शन भी मिल रही है।
डिवाइस के बाहर की तरफ 4-इंच का LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले भी है, जो 165Hz तक का रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस फ्लिप फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। डिवाइस 16GB LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Motorola Razr 60 Ultra के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए इस फ्लिप फोन में डुअल 50MP कैमरा मिल रहा है, जिसमें प्राइमरी और अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। साथ ही इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी है, जिसमें OIS, 2x ऑप्टिकल जूम, 30x AI सुपर जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 4,700mAh की बैटरी, 68W वायर्ड, 30W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।