लखनऊ–हरिद्वार के बीच 22 और 23 जनवरी को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा रूट और ठहराव

0 140

बिजनौर। शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे अखिल विश्व गायत्री परिवार के कुंभ जैसे विशाल आध्यात्मिक आयोजन अखंड दीप शताब्दी महोत्सव-2026 को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए 22 और 23 जनवरी को लखनऊ और हरिद्वार के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अखंड दीप शताब्दी महोत्सव को लेकर बढ़ी यात्रियों की संख्या
अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बैरागी दीप, कनखल (हरिद्वार) में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के 110 से अधिक देशों से गायत्री परिवार से जुड़े साधकों के पहुंचने की संभावना है। शांतिकुंज के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा वर्ष 1926 में प्रज्ज्वलित अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष और माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी के अवसर पर यह आयोजन ऐतिहासिक रूप ले रहा है। इसी कारण रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन तय किया है।

इन तारीखों में चलेगी हरिद्वार–लखनऊ स्पेशल ट्रेन
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 04306/04305 हरिद्वार–लखनऊ–हरिद्वार स्पेशल का संचालन 22 और 23 जनवरी के बीच किया जाएगा। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 वातानुकूलित कोच, 8 स्लीपर कोच और 2 जनरल कोच लगाए जाएंगे।

हरिद्वार से लखनऊ का पूरा रूट और समय
ट्रेन संख्या 04306, 22 जनवरी की रात 12:55 बजे हरिद्वार से रवाना होगी। यह लक्सर, नजीबाबाद (01:53 आगमन, 01:55 प्रस्थान), नगीना (02:03), धामपुर (02:20), स्योहारा (02:35) होते हुए मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आंझी शाहबाद, हरदोई और बालामऊ से गुजरते हुए सुबह 11:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

लखनऊ से हरिद्वार की वापसी यात्रा
वापसी में ट्रेन संख्या 04305, 23 जनवरी को लखनऊ से चलकर नजीबाबाद स्टेशन पर सुबह 07:20 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद यात्रियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत
रेलवे के इस फैसले से अखंड दीप शताब्दी महोत्सव में शामिल होने जा रहे हजारों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें सुगम, सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिल सकेगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.