ग्रेटर नोएडा से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित फायर स्टेशन में तैनात एक फायरकर्मी ने ड्यूटी के दौरान अपने ही बैरक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद फायर स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई।
ड्यूटी पर था तैनात, सुबह नहीं उठाया फोन
मृतक की पहचान संदीप कुमार (35) के रूप में हुई है, जो नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात था। बताया जा रहा है कि वह जिस समय यह कदम उठाया, उस वक्त ड्यूटी पर ही था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब दूसरे फायरकर्मी ने ड्यूटी के लिए उसे कॉल किया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद साथी कर्मी उसके कमरे तक पहुंचे।
खिड़की से दिखा भयावह दृश्य
दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से झांककर देखा गया। अंदर का नजारा देख हर कोई सन्न रह गया। संदीप पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पारिवारिक सदमे और मानसिक तनाव की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि संदीप मूल रूप से बागपत के हलालपुर गांव का रहने वाला था। वर्ष 2018 में उसके पिता और 2024 में मां का निधन हो गया था। माता-पिता के निधन के बाद से वह गहरे मानसिक तनाव और अवसाद में था। इसके अलावा वह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए भी प्रयास कर चुका था, लेकिन असफलता के चलते वह और अधिक तनाव में रहने लगा था।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे की ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं और फायर स्टेशन के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। यह घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, खासकर उन कर्मियों के लिए जो लगातार तनावपूर्ण ड्यूटी में रहते हैं।