तूफान ‘हैरी’ ने भूमध्यसागर में मचाई तबाही, सिसिली से स्पेन तक बाढ़ और ऊंची लहरों का कहर

0 1,350

नई दिल्ली: तूफान ‘हैरी’ ने इस सप्ताह भूमध्यसागर के द्वीपीय और तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में गंभीर बाढ़ आ गई, जबकि समुद्र में उठीं ऊंची और तेज लहरों ने तटीय बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया। तूफान के असर से भूमध्य सागर के किनारे बसे कई क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और तटवर्ती इलाकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इटली, माल्टा, स्पेन और फ्रांस में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई, जिससे तटीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ और पूरे भूमध्यसागर क्षेत्र में समुद्री यात्रा बाधित रही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाढ़ और समुद्री लहरों से हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं। तटीय इलाकों में कई सड़कें बुरी तरह टूट गईं, जबकि तूफान के गुजरने के दौरान आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया।

माल्टा में सुबह-सुबह गिरे हुए पेड़, जलमग्न सड़कें और क्षतिग्रस्त इमारतें देखी गईं। मार्सस्काला, स्लीमा और बिरजेबुगा जैसे तटीय शहर तेज हवाओं और उफनती समुद्री लहरों से बुरी तरह प्रभावित हुए। इटली के लिपारी द्वीप पर समुद्र तट से टकराईं विशाल लहरों के कारण नौका सेवाएं बाधित रहीं। सिसिली के प्रसिद्ध तटीय शहर लेतोजानी में ड्रोन वीडियो के जरिए समुद्र तट के पास सड़क के बड़े हिस्से बह जाने की पुष्टि हुई है। एजेंसी के अनुसार, इस तूफान ने बेहद कम समय में व्यापक तबाही मचाई। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि 18 से 21 जनवरी के बीच कुछ क्षेत्रों में करीब दो फीट (57 सेंटीमीटर) तक बारिश दर्ज की गई। वहीं तटीय इलाकों में समुद्री लहरें लगभग 32 फीट (9.7 मीटर) तक ऊंची उठीं, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।

फ्रांस के कोर्सिका द्वीप में एक ही दिन में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं और कई इलाकों में बाढ़ आ गई। स्पेन के कैटालोनिया क्षेत्र में भी भारी बारिश और समुद्री लहरों ने व्यापक नुकसान पहुंचाया। कैटालोनिया में समुद्र किनारे स्थित एक रेस्तरां के पानी में डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तूफान के चलते समुद्र तट के पास मौजूद कई रेस्तरां, होटल और अन्य व्यवसायों को भी भारी नुकसान हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.