नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सनसनी मचा दी। नेल्लोर से हैदराबाद जा रही एक यात्री बस और कंटेनर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में बस चालक, ट्रक चालक और एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है।
टायर फटते ही बिगड़ा संतुलन, डिवाइडर से टकराकर हुई भिड़ंत
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस का दाहिना अगला टायर अचानक फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। असंतुलित बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में बस और ट्रक में आग भड़क उठी।
खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान
कंटेनर ट्रक में मोटरसाइकिलें लदी हुई थीं, जिससे आग और तेजी से फैल गई। हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए कांच तोड़े गए। कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से नीचे छलांग लगा दी। मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दमकल ने पाया आग पर काबू, तब तक जल चुकी थीं दोनों गाड़ियां
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बस और कंटेनर ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। हादसे में बस और ट्रक के चालक के साथ एक सफाईकर्मी की मौत की पुष्टि हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
चार यात्रियों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
हादसे के समय बस में कुल 36 यात्री सवार थे। इनमें से चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें नंदयाल जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
पुलिस जांच में टायर फटना माना जा रहा कारण
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की मुख्य वजह बस का टायर फटना बताई जा रही है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से पड़ताल कर रही है।
तीन महीनों में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में बस में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्टूबर 2025 में कुरनूल जिले में भी एक बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जान चली गई थी। तीन महीनों के भीतर दूसरी ऐसी घटना सामने आने के बाद राज्य में यात्री सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।