दिल्ली-NCR में GRAP-3 पाबंदियां हटीं, ट्रकों की एंट्री पर लगे बैन में अब मिलेगी राहत—पढ़ें क्या बदला और क्या जारी रहा
नई दिल्ली। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद गुरुवार को GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) की पाबंदियां हटा दी गईं। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (AQMC) ने आदेश में कहा कि गुरुवार को दिल्ली का AQI 332 दर्ज किया गया, जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू स्टेज-3 प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है।
GRAP-3 प्रतिबंधों में ढील, हवा की गुणवत्ता में सुधार का आधार
एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट कमीशन (CAQM) ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली-NCR में लागू स्टेज-3 प्रदूषण प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है, क्योंकि हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इस फैसले के बाद ग्रैप-3 के तहत लागू कई पाबंदियों पर राहत मिली है।
ट्रकों सहित बड़े वाहनों की एंट्री पर बैन हटने की उम्मीद, लेकिन परेड का असर
GRAP-3 लागू होने पर दिल्ली में बड़े वाहनों जैसे ट्रक आदि की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है। अब इन प्रतिबंधों के हटने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। हालांकि, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के कारण ट्रकों और बड़े वाहनों की एंट्री पर पहले से बैन जारी है, इसलिए अभी पूरी तरह छूट नहीं मिलेगी।