अमेरिका–कनाडा रिश्तों में दरार? ट्रंप ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का न्योता रद्द किया
कूटनीतिक हलकों में हलचल, ट्रंप के फैसले से दोनों देशों के रिश्तों पर उठे सवाल
नोएडा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दिए गए एक अहम कूटनीतिक न्योते को वापस ले लिया है। खबरों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन की ओर से कनाडा को जिस कथित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया था, उसे अब औपचारिक रूप से रद्द कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला अमेरिका–कनाडा के बीच हालिया मतभेदों और नीतिगत असहमति के बाद लिया गया है। हालांकि, इस न्योते को वापस लेने के पीछे की ठोस वजहों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम दोनों देशों के रिश्तों में आई ठंडक को दर्शाता है। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान व्यापार, सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर कनाडा के साथ कई बार तनातनी देखने को मिली थी।
वहीं, कनाडा की ओर से भी इस मामले पर फिलहाल कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन डिप्लोमैटिक सर्किल में इस फैसले को एक प्रतीकात्मक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि ‘बोर्ड ऑफ पीस’ को लेकर पहले भी कई सवाल उठते रहे हैं और इसकी भूमिका व संरचना को लेकर स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। ऐसे में न्योता वापस लिया जाना अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे सकता है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य होते हैं या यह फैसला द्विपक्षीय संबंधों पर और असर डालेगा।
क्या है ‘बोर्ड ऑफ पीस’
ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की शुरुआत की है. इस पहल के तहत कई देशों ने बोर्ड में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. शुरुआती तौर पर इस बोर्ड का उद्देश्य गाजा के पुनर्निर्माण पर काम करना बताया गया है.