गाजियाबाद में होते-होते बचा नोएडा के युवराज जैसा कांड…पुल पर खतरनाक गैप, नाले में गिरे स्कूटी सवार भाई -बहन

0 794

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोदीनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड स्थित गंदे नाले के पुल पर बने खतरनाक गैप की वजह से स्कूटी सवार भाई-बहन संतुलन खो बैठे और सीधे नाले में जा गिरे। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाल लिया, वरना यह हादसा नोएडा के युवराज मेहता कांड जैसा भीषण रूप ले सकता था।

पुल पर बने गैप ने बिगाड़ा संतुलन
जानकारी के मुताबिक, सुदामापुरी निवासी 17 वर्षीय साक्षी अपने 18 वर्षीय भाई अजय सक्सेना के साथ स्कूटी से पास की एक बेकरी से सामान लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही स्कूटी दो नालों के पुलों के बीच बनी खाली और असुरक्षित जगह पर पहुंची, वाहन अनियंत्रित हो गया और दोनों भाई-बहन पुल से नीचे गंदे नाले में गिर पड़े। हादसे में स्कूटी ऊपर पुलिया पर ही अटक गई।

राहगीरों ने दिखाया साहस, अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत नाले में उतरकर दोनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दोनों को चोटें आई हैं, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे, फिर भी लापरवाही बरकरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो नालों के पुलों के बीच छोड़ा गया यह खतरनाक गैप पहले भी कई बार हादसों की वजह बन चुका है। कुछ समय पहले यहां एक स्कॉर्पियो कार भी फंस गई थी, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभागों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते पुल की मरम्मत और सुरक्षा इंतजाम किए जाते, तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता था।

ग्रेटर नोएडा हादसे की दिला दी याद
इस घटना ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में हुए दर्दनाक हादसे की याद ताजा कर दी, जहां कोहरे के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार नाले में गिर गई थी। बताया गया था कि युवक करीब ढाई घंटे तक पानी में जीवित रहा, लेकिन बचाव में देरी के चलते उसकी जान नहीं बच सकी। उस मामले में भी परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विकास प्राधिकरण पर लापरवाही के आरोप लगाए थे।

प्रशासन से उठी कार्रवाई की मांग
गाजियाबाद के इस ताजा हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर मौजूद खतरनाक गैप को तुरंत बंद किया जाए और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.