चित्रकूट अपहरण कांड में पुलिस का एक्शन, व्यापारी के बेटे की हत्या करने वाला कल्लू एनकाउंटर में ढेर, साथी घायल
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दिल दहला देने वाले अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बरगढ़ थाना क्षेत्र के बरगढ़ कस्बे में एक व्यापारी के 14 वर्षीय बेटे आयुष का अपहरण कर फिरौती मांगने और बाद में निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुख्य आरोपी अकरम उर्फ कल्लू की मौत हो गई, जबकि उसके साथी इरफान के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ट्यूशन से लौटते वक्त हुआ था मासूम का अपहरण
जानकारी के मुताबिक, आयुष बुधवार शाम ट्यूशन पढ़ने के बाद दोस्तों के साथ खेलने गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया। अपहरण के कुछ ही घंटों बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई। घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चित्रकूट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी।
CCTV और पूछताछ में सामने आए आरोपी
पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि पास में टीन बक्से की दुकान चलाने वाले इरफान और अकरम उर्फ कल्लू ने ही मासूम आयुष का अपहरण किया था। पुलिस के अनुसार, अपहरण के बाद दोनों आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।
शव मिलने के बाद भड़का जनआक्रोश, थाने का घेराव
मासूम का शव बरामद होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने बरगढ़ थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और भारी पुलिस बल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ के उग्र होने पर पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए सख्ती करनी पड़ी।
गिरफ्तारी के प्रयास में मुठभेड़, मुख्य आरोपी ढेर
इसके बाद एसओजी समेत कई थानों की पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में अकरम उर्फ कल्लू को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इरफान के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर एसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।