आ गई लॉन्च डेट, गिंबल कैमरे वाला Honor Robot Phone इस दिन करेगा एंट्री, AI ब्रेन से होगा लैस

0 405

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने बहुप्रतीक्षित Honor Robot Phone को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Honor Robot Phone को Honor Magic V6 के साथ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2026 के मंच से ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट बार्सिलोना में आयोजित होगा, जहां मार्च के पहले हफ्ते में Honor अपने नए स्मार्टफोन पेश करेगी। फिलहाल कंपनी ने दोनों डिवाइस के डिजाइन, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता को लेकर पर्दा नहीं उठाया है।

MWC 2026 में 1 मार्च को होगा ग्लोबल लॉन्च
कंपनी के मीडिया इनवाइट के अनुसार, Honor 1 मार्च 2026 को MWC बार्सिलोना में Honor Magic V6 और Honor Robot Phone को पेश करेगी। यह लॉन्च कंपनी के ‘AI डिवाइस इकोसिस्टम एरा’ शोकेस के दौरान दोपहर 1 बजे से 2 बजे CET यानी भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच होगा। आने वाले दिनों में कंपनी इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी और जानकारियां साझा कर सकती है।

गिंबल कैमरा और AI ब्रेन से लैस होगा Honor Robot Phone
Honor Robot Phone को पहली बार अक्टूबर 2025 में टीज किया गया था, जिसमें फोन के पीछे पॉप-अप कैमरा देखने को मिला था। यह कैमरा गिंबल और रोटेटिंग मोटर से जुड़ा होगा, जिसे कंपनी AI कैमरा असिस्टेंट के तौर पर पेश कर रही है। Honor का दावा है कि यह उसका पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें ‘AI ब्रेन’ और ‘रोबोट मोबिलिटी’ का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक, यह हैंडसेट मल्टी-मॉडल इंटेलिजेंस को एडवांस्ड रोबोटिक्स और नेक्स्ट-जेनरेशन इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट करेगा। Honor Robot Phone आसपास के माहौल को समझकर यूजर के सवालों के जवाब दे सकेगा। उदाहरण के तौर पर, यह यूजर के आउटफिट के हिसाब से जूतों की सलाह दे सकता है या किसी कुत्ते की नस्ल की पहचान कर सकता है।

Honor Magic V6 के फीचर्स भी आए सामने
हालांकि Honor Robot Phone के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन Honor Magic V6 को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि यह फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिल सकता है, साथ ही 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है।

7150mAh बैटरी के साथ आ सकता है Magic V6
वीबो पर टिपस्टर Experience More के अनुसार, Honor Magic V6 को चीन के 3C डेटाबेस पर डुअल-सेल बैटरी सेटअप के साथ देखा गया है। इसमें 2320mAh और 4680mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसकी कुल क्षमता 7150mAh होगी। यह जानकारी पहले आई रिपोर्ट्स से मेल खाती है, जिनमें दावा किया गया था कि फोन में लगभग 7200mAh की डुअल-सेल बैटरी मिल सकती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.