Border 2 Box Office Day 1: रिलीज के पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, तगड़ी ओपनिंग से बनाया रिकॉर्ड
साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री की है। गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हुई इस वॉर ड्रामा को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। देशभक्ति, एक्शन और भावनाओं से भरपूर फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में उत्साह साफ नजर आया, जिसका सीधा असर पहले दिन की कमाई पर दिखा।
पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ की बंपर कमाई
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही शानदार माहौल बना लिया था। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने करीब 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। रिलीज के दिन सुबह से ही मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के बाहर दर्शकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद इसमें आंशिक बदलाव संभव है।
ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
शानदार शुरुआत के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने लगभग 22 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में डंकी, दंगल, रेस, मिशन मंगल, वॉर, धुरंधर, बजरंगी भाईजान, पीके, किक, सूर्यवंशी, बैंग बैंग, सिकंदर, गोल्ड, बागी, साहो, कृष, हाउसफुल, थामा, दबंग, अग्निपथ, फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं।
वीकेंड में 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती फिल्म
फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के चलते फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में शुरुआती चार दिनों में फिल्म की कमाई 200 करोड़ के करीब पहुंचने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
स्टार कास्ट और निर्देशन ने बढ़ाया दम
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। महिला कलाकारों में मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा शामिल हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1997 में आई सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो एक बार फिर दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा जगा रही है।