ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत: अमृत भारत एक्सप्रेस में खत्म हुआ RAC का झंझट, किराया भी बदला, देखें लिस्ट

0 775

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के लिए एक अहम और राहतभरा फैसला लिया है। नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अब RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। इस बदलाव से यात्रियों को आधी सीट पर सफर करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा और हर यात्री को कन्फर्म फुल सीट मिलेगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार यह नया नियम जनवरी 2026 से लागू होगा और इसका असर दर्जनभर अमृत भारत ट्रेनों पर पड़ेगा। साथ ही किराया तय करने के नियमों में भी बदलाव किया गया है, जिससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया सीधे तौर पर प्रभावित होगी।

अमृत भारत ट्रेनों में RAC टिकट पूरी तरह खत्म
रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि जनवरी 2026 या उसके बाद शुरू होने वाली अमृत भारत II एक्सप्रेस ट्रेनों में RAC टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा। यानी जिन यात्रियों का टिकट RAC में होगा, वे इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे। रेलवे के मुताबिक, हाल ही में शुरू की गई अमृत भारत ट्रेनों में भी RAC टिकट को बोर्डिंग के लिए वैध नहीं माना जा रहा है। इस फैसले से सीट कन्फर्मेशन को लेकर बनी रहने वाली असमंजस की स्थिति पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, 12 ट्रेनें होंगी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, जो जल्द ही अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू करेंगी। इन सभी ट्रेनों में RAC टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

इन अमृत भारत ट्रेनों में नहीं चलेगा RAC टिकट
गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार–एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार–मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
कोलकाता (संतरागाछी)–तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
कोलकाता (हावड़ा)–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
कोलकाता (सियालदह)–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल–तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
तिरुवनंतपुरम उत्तर–चार्लापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
नागरकोइल जंक्शन–मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस

किराया सिस्टम में भी बदलाव, मिनिमम दूरी तय
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत ट्रेनों के लिए न्यूनतम चार्जेबल दूरी भी तय कर दी है। स्लीपर क्लास में अब कम से कम 200 किलोमीटर की दूरी का किराया लिया जाएगा, भले ही यात्री की वास्तविक यात्रा इससे कम हो। इस दूरी के लिए बेसिक स्लीपर किराया 149 रुपये से शुरू होगा। वहीं सेकंड क्लास (अनारक्षित) के लिए न्यूनतम 50 किलोमीटर का चार्ज लागू होगा, जिसका किराया 36 रुपये से शुरू होता है। रिजर्वेशन फीस और अन्य सरचार्ज पहले की तरह लागू रहेंगे।

यात्रियों पर क्या होगा असर
नए नियमों के तहत टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और आसान हो जाएगी। RAC से कन्फर्म सीट में अपग्रेड होने की अनिश्चितता खत्म होगी और यात्रियों को बेहतर नॉन-एसी यात्रा अनुभव मिलेगा। हालांकि, कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को न्यूनतम किराया सीमा के कारण पहले से ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है, जबकि लंबी दूरी के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.