नई दिल्ली। जापान और चीन के रिश्तों में एक बार फिर तनाव गहराता नजर आ रहा है। चीन ने सोमवार को अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे अगले महीने चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान जापान की यात्रा से बचें। चंद्र नव वर्ष चीन का सबसे लंबा और महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश माना जाता है, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग विदेश यात्रा करते हैं।
ताइवान को लेकर टिप्पणी के बाद बढ़ा तनाव
दोनों देशों के बीच यह तनाव नवंबर की शुरुआत में उस वक्त बढ़ा, जब जापानी प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची ने ताइवान को लेकर एक टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद बीजिंग और टोक्यो के रिश्तों में तल्खी साफ दिखाई देने लगी।
चीन ने जताया सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा हालात में जापान में रह रहे या वहां जाने वाले चीनी नागरिकों को गंभीर सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए चीन ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने और यात्रा न करने की अपील की है।
पहले भी जारी की जा चुकी है चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की एडवाइजरी जारी की हो। नवंबर में भी प्रधानमंत्री ताकाइची की उस टिप्पणी के बाद बीजिंग ने चेतावनी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि चीन ताइवान पर हमला करता है तो टोक्यो की ओर से सैन्य कार्रवाई संभव हो सकती है।
बीजिंग की तीखी प्रतिक्रिया, कई कदम उठाए
जापानी प्रधानमंत्री के बयान से नाराज चीन ने उस समय कड़े कदम उठाए थे। बीजिंग ने कुछ निर्यात पर प्रतिबंध लगाए, कई उड़ानें रद कीं और जापान के खिलाफ तीखी कूटनीतिक टिप्पणियां की थीं। मौजूदा चेतावनी को उसी बढ़ते तनाव की कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।