अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, अब तक 30 की मौत, कई इलाकों में माइनस 31 पहुंचा तापमान

0 106

वॉशिंगटन: अमेरिका इस समय भीषण बर्फीले तूफान का सामना कर रहा है, जिसके चलते लाखों अमेरिकियों को ठंड और बिजली के बिना एक और रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा है। बर्फीले तूफान के चलते सोमवार को देश के उत्तर पूर्वी इलाके में और बर्फबारी हुई तो दक्षिण के हिस्से बर्फ से ढके हुए हैं। इस बीच ठंड के चलते कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है। आर्कन्सास से न्यू इंग्लैंड तक 2100 किलोमीटर के इलाके में एक फुट से ज्यादा मोटी बर्फ जमने से ट्रैफिक थम गया है। उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और सोमवार को बड़े पैमाने पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि पिट्सबर्ग से उत्तर के इलाकों में 20 इंच तक बर्फ गिरी है। सोमवार देर रात तक तापमान माइनस 31 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के दो तिहाई हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि आर्कटिक हवा के नए प्रवाह से उन जगहों पर जमा देने वाली ठंड बनी रहेगी जो पहले से ही बर्फ से ढकी हुई है।

एक और बर्फीले तूफान की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि इस वीकेंड पर पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में एक और बर्फीला तूफान आ सकता है। इस बीच देश में ठंड से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। न्यूयॉर्क में अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके ठंड वाले वीकेंड में 8 लोग खुले में मृत पाए गए। न्यूयॉर्क शहर में सालों बाद सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई। कई इलाकों में 8 से 15 इच तक बर्फबारी हुई।

लाखों घरों की बिजली हुई ठप
रिपोर्ट के अनुसार, बर्फीले तूफान के चलते लाखों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। सोमवार शाम को देश भर में 630000 से ज्यादा घरों में बिजली गुल थी। इनमे से अधिकांश दक्षिण में थे। बर्फीली बारिश की पेड़ों की डाल और बिजली की तारें टूट गई हैं। सोमवार को पूरे अमेरिका में 12000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया। एविएशन पर नजर रखने वाली फर्म सिरियम के अनुसार, रविवार को अमेरिका की 45% उड़ानें रद्द हो गईं, जो कोविड-19 महामारी के बाद सबसे ज्यादा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.