ओडिशा में राष्ट्रीय ध्वज उतारते वक्त करंट लगने से 10वीं के छात्र की मौत
स्कूल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान हुआ हादसा
ओडिशा में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय करंट लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अगले दिन स्कूल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान ध्वज के खंभे में अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में छात्र आ गया। छात्र को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ध्वज स्तंभ के पास मौजूद बिजली के तार या अर्थिंग की कमी के कारण यह हादसा हुआ।
स्थानीय प्रशासन ने घटना पर दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस हादसे ने स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।