बरेली। बरेली से मुंबई के बीच चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में रेलवे विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ट्रेन में चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम ने दो टिकट चेकर्स (टीटी) को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
बरेली जंक्शन से चढ़े थे टीटी, अलीगढ़ के पास हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शनिवार को बरेली से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। नियमित जांच के लिए बरेली जंक्शन से भी टीटी ट्रेन में सवार हुए थे। इसी दौरान अलीगढ़ के पास रेलवे विजिलेंस की टीम ने अचानक छापा मार दिया।
यात्रियों से वसूली करते पकड़े गए दोनों टीटी
विजिलेंस जांच के दौरान सामने आया कि दोनों टीटी यात्रियों से नियमों के विपरीत पैसे वसूल रहे थे। टीम ने मौके पर ही दोनों को पकड़ लिया और पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मौका नहीं है जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में टीटी की वसूली का मामला उजागर हुआ हो। इससे पहले भी इसी ट्रेन में दो टीटी अवैध वसूली के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। इसके बावजूद ऐसे मामलों पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है।
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल
लगातार सामने आ रहे वसूली के मामलों के बाद रेलवे प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और कार्रवाई के बावजूद टीटी की अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है।